प्रदेशमें 774 स्कूल प्राध्यापक (पीजीटी) जिनका स्थानांनतरण जिले के बाहर
अनचाहे स्टेशनों पर किया गया 196 प्राध्यापक, जिन्हें कोई स्टेशन नहीं दिया
गया ने रविवार सुबह मानसरोवर पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित प्राध्यापकों ने दोपहर एक बजे जिला उपायुक्त आवास तक विरोध
प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला और बीडीओ राजपाल चहल के माध्यम से डीसी को
ज्ञापन दिया।
ये उठाई मांगें
ज्ञापनमें 196 बेघर प्राध्यापकों को तुरंत वेतन देने की मांग के साथ-साथ कैप्ट वेकेंसियों को खोलने, प्राध्यापक जिनका स्थानांनतरण जिले के बाहर बिना मांगे स्टेशनों पर सरकार ने मनमर्जी से किया था को गृह जिले में समायोजित करने, महिलाएं जिनको उनकी इच्छा के विरुद्ध दूसरे जिलों में भेजा गया को नजदीक के स्टेशनों पर समायोजित करने, चीफ सैक्रेटरी हरियाणा सरकार के 1989 की शिक्षा विभाग को जारी दिशा-निर्देश जिसमें कपल केस, विधवा, विधुर, दिव्यांगों को उनके नजदीक के स्टेशनों पर समायोजित करने जिसका स्थानांनतरण नीति में लाभ नहीं दिया गया, लागू करने, सेवाकालीन अनुभव को उम्र के साथ वरियता देने, जिन प्राध्यापकों को शिक्षा कार्यों के अतिरिक्त विभाग ने अन्य कार्यों में लगाया था, उनके रिजल्ट के स्थान पर एसीआर, एपीआर की ग्रेडिंग कर नंबर देने, तबादलों में गलत मेडिकल सर्टिफिकेट गलत परीक्षा परिणामों के अंक चढ़ाकर मनचाहा स्टेशन पाने वालों की जांच की मांग की। साथ ही शिक्षा विभाग ने सुगम पोर्टल पर स्थानांनतरण समस्या के लिए ग्रीवांस पर 15 दिन में समस्या दर्ज करवा उनका निवारण शीघ्र करने की मांग की। 774 प्राध्यापक जिनका स्थानांनतरण 22 अगस्त तक पोर्टल खोलकर तबादले ठीक करने का आश्वासन विभाग दे रहा था, उसे तुरंत खोलने की मांग की गई।
इस संदर्भ में स्कूल प्राध्यापक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मिलेंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक अजय बल्हारा, अशोक श्योराण, अशोक शर्मा, मनजीत कौर, सोनिया, पूनम, ऊषा देवी, राजन, कुसुम लता आदि प्राध्यापकों ने संबोधित किया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
ये उठाई मांगें
ज्ञापनमें 196 बेघर प्राध्यापकों को तुरंत वेतन देने की मांग के साथ-साथ कैप्ट वेकेंसियों को खोलने, प्राध्यापक जिनका स्थानांनतरण जिले के बाहर बिना मांगे स्टेशनों पर सरकार ने मनमर्जी से किया था को गृह जिले में समायोजित करने, महिलाएं जिनको उनकी इच्छा के विरुद्ध दूसरे जिलों में भेजा गया को नजदीक के स्टेशनों पर समायोजित करने, चीफ सैक्रेटरी हरियाणा सरकार के 1989 की शिक्षा विभाग को जारी दिशा-निर्देश जिसमें कपल केस, विधवा, विधुर, दिव्यांगों को उनके नजदीक के स्टेशनों पर समायोजित करने जिसका स्थानांनतरण नीति में लाभ नहीं दिया गया, लागू करने, सेवाकालीन अनुभव को उम्र के साथ वरियता देने, जिन प्राध्यापकों को शिक्षा कार्यों के अतिरिक्त विभाग ने अन्य कार्यों में लगाया था, उनके रिजल्ट के स्थान पर एसीआर, एपीआर की ग्रेडिंग कर नंबर देने, तबादलों में गलत मेडिकल सर्टिफिकेट गलत परीक्षा परिणामों के अंक चढ़ाकर मनचाहा स्टेशन पाने वालों की जांच की मांग की। साथ ही शिक्षा विभाग ने सुगम पोर्टल पर स्थानांनतरण समस्या के लिए ग्रीवांस पर 15 दिन में समस्या दर्ज करवा उनका निवारण शीघ्र करने की मांग की। 774 प्राध्यापक जिनका स्थानांनतरण 22 अगस्त तक पोर्टल खोलकर तबादले ठीक करने का आश्वासन विभाग दे रहा था, उसे तुरंत खोलने की मांग की गई।
इस संदर्भ में स्कूल प्राध्यापक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मिलेंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक अजय बल्हारा, अशोक श्योराण, अशोक शर्मा, मनजीत कौर, सोनिया, पूनम, ऊषा देवी, राजन, कुसुम लता आदि प्राध्यापकों ने संबोधित किया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC