; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

10 एचसीएस अफसरों का ट्रांसफर

विस, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने लगातार दूसरे एचसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। शुक्रवार को 10 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी गईं। सोनीपत नगरनिगम के आयुक्त राजेश जोगपाल को महेंद्रगढ़ का एडीसी व डीआरडीए का सीईओ नियुक्त किया गया है।
औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा विकास व पंचायत विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। अंबाला की नगराधीश और अंबाला नागरिक सुरक्षा की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) प्रतिमा चौधरी को सैकेंडरी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। मेवात के एसडीओ (सिविल) प्रदीप गोदारा को उनके मौजूदा कार्यभार के अलावा मेडिकल कालेज, नल्हड़, मेवात का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।

मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, मेवात के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) मुकेश कुमार को फिरोजपुर झिरका का एसडीओ (सिविल) और अतिरिक्त कलेक्टर लगाया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अश्विनी मेंगी को औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा विकास व पंचायत विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। रोहतक पीजीआई के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) संजय राय को बेरी का एसडीओ (सिविल) व अतिरिक्त कलेक्टर बनाया गया है। सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के जीएम प्रवेश कुमार को सहकारिता विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। बेरी के एसडीओ (सिविल) अजय चौपड़ा को पिहोवा में इसी पद पर और हिसार की नगराधीश और हिसार नगरनिगम की संयुक्त आयुक्त गायत्री अहलावत को रोहतक पीजीआई की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news