; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रदेशभर के ‘गुरुजी’ 10 को सामूहिक अवकाश पर

हिसार, 23 अक्तूबर (निस) अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत प्रदेश के लेक्चरर यानी ‘गुरुजी’ सामूहिक रूप से अवकाश लेने की रणनीति बना चुके हैं। रविवार को इस बात का खुलासा हरियाणा स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन (हसला) की यहां के क्रांतिमान पार्क में हुई मीटिंग में हुआ।
बैठक हसला संरक्षक रतिराम चौहान की अध्यक्षता में हुई। हसला प्रधान भगवान दत्त ने बताया कि बैठक में अवकाश को लेकर रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर लेक्चरर पंचकूला शिक्षा सदन पर सरकार की प्राध्यापक विरोधी व शिक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
यूनियन नेता ने कहा कि हरियाणा में स्कूल प्राध्यापकों को छोड़कर सभी स्कूल शिक्षकों को छठा वेतन आयोग लागू करते वक्त वेतनमान दो स्टैप-अप करके दिया गया, जबकि प्राध्यापकों को उस लाभ से वंचित रखा गया है। इस वर्ग का ग्रेड पे 5400 बनता है, जबकि 4800 देकर भेदभाव किया गया है। पंजाब व हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्राध्यापक का ग्रेड पे 5400 रुपये है जबकि उनका जीडीपी भी हरियाणा से कम है। केंद्र में प्राध्यापकों का प्रारंभिक वेतन 18750 रुपये है जबकि हरियाणा में यह 16890 रुपये देकर  वर्ग के साथ घोर अन्याय किया गया है। 2012 के निमयों के अनुसार द्वि-स्तरीय प्रणाली एक से आठ व नौवीं से बारहवीं लागू होनी चाहिए।
सरकार ने बनायी असमंजस की स्थिति
यूनियन नेता भगवान दत्त ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बना दी है। कोई भी स्पष्ट नीति-निर्देश नहीं है। लगभग 1100 प्राध्यापक नई तबादला नीति में खामियों के तहत 200-250 किलोमीटर घर से दूर बैठे हैं। अधिकारियों ने हसला संगठन को बार-बार आश्वासन दिया था कि तुरंत सभी पीडि़तों की समस्याएं दूर कर दी जाएंगी लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकाला गया। यूनियन नेता दलबीर पंघाल, सतबीर सभरवाल आदि हसला नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
अधूरे तबादलों से शैक्षणिक कार्य ठप
रोहतक (निस) : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व स्कूल टीचर्ज फैडरेशन ऑफ इण्डिया की संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बैठक रविवार को कर्मचारी भवन में राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आठ सूत्री एजेंडा रखा गया। वजीर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अप्रैल-मई माह में अध्यापकों के स्थानान्तरण की प्रकिया शुरू की थी, लेकिन केवल दो वर्गों के अधूरे स्थानान्तरण हुए हैं, जिससे विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने पीजीटी, पीआरटी में हुई विक्टेनाईजेशन का अविलम्ब समाधान किए जाने की मांग की।

चयनित जेबीटी बांटेंगे ‘फीकी’ मिठाई
रोहतक (हप्र) : चयनित जेबीटी संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि चयनित अध्यापक अब प्रत्येक जिले में  भाजपा विधायकों, मंत्रियों को ज्ञापन व फीकी मिठाई खिलाकर फीकी दिवाली मनाएंगे। रोहतक से इसकी शुरूआत करते हुए रविवार को भाजपा विधायक मनीष ग्रोवर के सचिव राम नारायण सैनी के माध्यम से फीकी खील भेंट कर दिवाली की बधाई दी। चयनित जेबीटी का कहना है कि लगातार ये उनकी तीसरी दिवाली है, जो अबकी बार भी फीकी ही रहेगी क्योंकि सरकारी अध्यापक के रूप में चयन होने के बाद प्राइवेट स्कूलों ने भी इनको नौकरी से हटा दिया, जिनसे इनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा। रविवार को चयनित जेबीटी अध्यापकों की राज्य कार्यकारणी की बैठक चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के बैनर तले धर्मवीर सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे सीजेएसएस की महिला विंग प्रधान प्रोमिला, किशोर जावलिया, संजीव, पवन सैनी, विनोद, सन्दीप तथा इसमें कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।  बैठक में इस भर्ती के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिंता जाहिर की गई कि चयनित जेबीटी पिछले दो वर्षों से अधिक समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं उसके बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं हो रही। गौरतलब है हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इनकी नियुक्ति पर रोक लगा रखी है। इन्हीं चयनित अध्यापकों में से कुछ ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। जिनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ हाई कोर्ट को इस भर्ती से सम्बंधित सभी मामलों को दो महीनों में निपटाने का आदेश भी दे रखा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 15 नवम्बर को  हाईकोर्ट में होगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news