; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बिना आवेदन पदोन्नत कर बनाया लेक्चरर

 सुरेंद्र यादव, नारनौल : शिक्षा विभाग जब-तब अपने फैसलों और खामियों को लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना रहता है। इस बार तो एक ऐसे शिक्षक को पदोन्नत करके लेक्चरर बना दिया गया, जो इसके लिए निर्धारित योग्यता शर्तों पर ही खरा नहीं उतरता है और न ही उसने पदोन्नति के लिए आवेदन किया था।
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बावजूद विभाग इस गलती को सुधारने के लिए तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछौद में सामाजिक विज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) को पत्र संख्या 15/11-2016 पीजीटी-11 (3) तिथि 13 जुलाई 2016 के तहत अंग्रेजी विषय की पीजीटी कम लेक्चरर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें हैरत की बात यह है कि मंजू कुमारी ने पीजीटी पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन ही नहीं किया था। न ही वह इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता पर खरी उतरती हैं। इसके बावजूद पदोन्नति दे दी गई, वो भी दूसरे विषय के शिक्षक के तौर पर।
पदोन्नति के बाद उक्त शिक्षिका के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। गलत पदोन्नति के चलते वह एमआइएस पोर्टल पर अपने तबादले के लिए तरजीही स्टेशन भी नहीं सबमिट कर पाईं। इसकी अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को थी। शिक्षिका ने अपनी पदोन्नति रद करवाने के लिए सुगम पोर्टल के साथ ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पास भी शिकायत दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर उसने एजूकेशन प्राइमरी हरियाणा, एजूकेशन सेकेंडरी हरियाणा के साथ ही एकेडमिक सेल व अन्य जगह ईमेल भेजकर पदोन्नति रद करने की गुहार लगाई। कहीं से भी न तो उसकी समस्या का हल हुआ है और न ही कोई आश्वासन मिला है।
शिक्षिका को अब डर सता रहा है कि वर्तमान में चल रही तबादला प्रक्रिया के बाद उसकी पोस्ट खाली घोषित करके किसी और को ज्वाइन करवा दिया जाएगा और उसे स्कूल से रिलीव किया जा सकता है।

गौर हो कि पीजीटी पद पर पदोन्नति के लिए उसी विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है, लेकिन मंजू कुमारी ने स्नातकोत्तर परीक्षा अंग्रेजी की बजाय इतिहास में पास की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news