; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मॉडल स्कूलों में अब नहीं होगी शिक्षकों की कमी

जागरण संवाददाता, सिरसा शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से खोले गये राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब शिक्षकों का टोटा नहीं रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। विभाग ने इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में स्टाफ की कमी को लेकर 17 सितंबर को शिक्षक के पदों के लिए साक्षात्कार लिए थे।

मॉडल स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जिससे स्कूलों में कई बच्चे एडमिशन लेने से भी कतरा रहे थे। वहीं स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर नहीं आ रहा था। इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षकों के साक्षात्कार लिए। इसके बाद स्कूलों में स्टाफ सदस्यों को नियुक्ति कर लिस्ट जारी कर दी है।
 सिरसा के राजकीय मॉडल में भेजे 13 शिक्षक
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में करीब 2 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। स्कूल में शिक्षकों की कमी थी जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जिसको लेकर विद्यार्थी भी बार-बार मांग कर रह थे। स्कूल में विभिन्न विषय के 13 शिक्षकों को भेजा गया है। मॉडल स्कूल में फिजिक्स विषय में प्रोमिला, अमित कुमार, मनदीप कुमार, जितेंद्र कौर, अंग्रेजी विषय की पारूल, बायोलोजी में गौरव वधवा, कमेस्ट्री में अनु मल्होत्रा, नाजीला मेहता, का‌र्म्स में दीपक, होम साइंस में ज्योति रानी, मेथ विषय में कुंदनराम, रितेंद्र कुमार व पियूष को नियुक्ति किया गया।
मॉडल स्कूलों में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को नियुक्त कर दिया है। जिससे स्कूलों में स्टाफ की दिक्कतें नहीं रहेगी।
डॉ. मधु मित्तल

जिला शिक्षा अधिकारी
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news