; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर 13 को जुटेंगे शिक्षक

यमुनानगर | राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की मीटिंग नेहरू पार्क में हुई। मीटिंग में जिला प्रधान कृष्णपाल राणा ने कहा कि सातवें वेतनमान के निर्धारण में जेबीटी अध्यापकों के साथ भेदभाव हुआ है।


छठे वेतन आयोग में जो प्राथमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति थी, वह दूर करने के बजाए और बढा दी गई हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ इस वेतन निर्धारण का विरोध करता है और मांग करता है कि जेबीटी अध्यापक को मास्टर वर्ग के साथ ही लेवल सात का वेतनमान देकर वेतन में आए इस अंतर को पूरी तरह से समाप्त करें। उन्होंने कहा कि अब 13 दिसंबर को करनाल में राज्य स्तरीय चेतावनी प्रदर्शन रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान रतन सिंह कश्यप, मनोज पंजेटा, नरेश कुमार, राकेश सैनी, रामस्वरूप, संजीव कुमार, शीशपाल राठी, महिंदर सिंह कलेर, अमित सिंह, संतोष कुमार, मनोज गुर्जर, महिपाल, विनीत कुमार, रामपाल सैनी मौजूद रहे। 

UPTET news