हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने के लिए किस कदर मारा-मारी है, यह बताने की शायद आवश्यकता नहीं है। शिक्षक बनने की सबसे पहली व अनिवार्य शर्त पात्रता परीक्षा को पास करने के लिए करोड़ों रुपये का खेल कर प्रश्नपत्र लीक करने की घटनाएं सार्वजनिक भी हो चुकी हैं। लेकिन इन तमाम कवायदों के बीच राज्य पात्रता परीक्षा पास करने वाले 50 हजार से अधिक पात्र अध्यापकों के लिए बुरी खबर है।