; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एक साल की हो सकती है M.Ed. की डिग्री

शिमला: एम.एड. कोर्स को एक साल कोर्स करने की सिफारिश की गई है। बी.एड. के 2 वर्षीय कोर्स किए जाने के बाद एम.एड. को एक वर्षीय कोर्स करने की सिफारिश की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एम.एच.आर.डी.) द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय समिति ने यह सिफारिश की है।

खाली पड़े हैं लाखों के वेतन वाले ये पद...

भारत में जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कुशल कर्मियों को भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन कुशल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। एक वेबसाइट के मुताबिक इंजीनियर, नर्स, डेवलपर्स, टीचर्स और शैफ के पदों के लिए कुशल कर्मचारियों की तलाश है।

नवनियुक्त जेबीटी पर लाठीचार्ज की ¨नदा

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवनियुक्त जेबीटी पर लाठीचार्ज की ¨नदा की है। मंगलवार को जिला प्रधान राजेश बैनवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला महासचिव शमशेर कालिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी है।

सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे गैर शिक्षक कर्मी

जागरण संवाददाता, रोहतक : गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की गेट मीटिंग बुधवार को मदवि के प्रशासनिक भवन के सामने हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान रणधीर कटारिया ने की। गेट मीटिंग में राज्य सरकार से संबंधित मांगों पर चर्चा हुई और सरकार के खिलाफ दो घंटे का रोष प्रदर्शन किया।

पदोन्नति के फेर में गुरुजी फिर चले पढ़ाई करने

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार ने पीजी की पदोन्नति में उसी विषय की स्नातकोत्तर की शर्त क्या लगाई गुरुजी चारों खाने चित हो गए। पहले बीएड कर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षित किया और बाद में जो फंसी उसी विषय में प्राइवेट स्नातकोत्तर भी कर डाली। अब शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि जिस विषय को वे वर्षो से पढ़ा रहे हैं, उस विषय की तो स्नातकोत्तर की डिग्री उसके पास है ही नहीं।

जेबीटी शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

नियुक्‍ति की मांग कर रहे जेबीटी शिक्षकों पर रविवार को लाठीचार्ज किया गया. करीब साढ़े नौ हजार जेबीटी शिक्षक रविवार को चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. वे मुख्‍यमंत्री आवास को घेरने के लिए बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्‍हें रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो उनपर लाठीचार्ज कर दिया गया. उनपर पानी की बौछारे भी की गईं.

शिक्षक बनाने का सपना दिखा हजारों बेरोजगारों से फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता, अंबाला : अध्यापक बनाने का सपना दिखाकर देशभर के हजारों बेरोजगारों से एक कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर दिया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन एजुकेशन प्रोग्राम फेस दो का झांसा देकर कंपनी ने न केवल हजारों बेरोजगारों के लिए परीक्षा आयोजित की बल्कि पेपर के नाम पर लाखों रुपये की ऑनलाइन किताबें भी बेच डाली। परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे लेकिन कोई सी¨टग प्लान नहीं था।

UPTET news