; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पढ़ाई पूरी होने तक लागू रहेगी धारा-134ए, मुख्यालय ने आरटीआई का दिया जवाब

आर्थिक रूप से कमाजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत किसी निजी स्कूल में दाखिला मिलने के बाद उसे हर वर्ष रिन्यू नहीं कराना होगा। एक बार स्कूल में दाखिला होने के बाद धारा 134ए के तहत शिक्षा पूरी होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस बात का स्पष्ट जवाब शिक्षा मुख्यालय ने आरटीआई के सवाल पर दिया है। 

सरकारी स्कूलों की कहानी, व्यवस्था की जुबानी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सरकारी स्कूलों में व्यवस्था बीमार है। कहीं पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं है तो कहीं बैठने के लिए कमरों का अभाव है। ऐसी स्थिति में न केवल सरकार के दावों की पोल खुल रही है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा पर साधा निशाना

झज्जर। शिक्षा मंत्री भगवान परशुराम जंयती कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने ऊपर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर झूठे मुकद्दमे दर्ज किये जाने की बात कहते हैं। लेकिन पिछले दस वर्षों के शासनकाल में उन्होंने जिस प्रकार से तानाशाही का रवैया अपनाया था। वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

UPTET news