; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

तबादला विकल्प में जेबीटी शिक्षक देंगे ऑनलाइन सहमति

अरविन्द झा, पानीपत सरकारी स्कूलों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा न करने वाले जेबीटी अध्यापक भी तबादला करा सकते हैं। अध्यापकों को ऑनलाइन सहमति (हां की) देनी होगी। जो इच्छा नहीं जताएंगे विभाग उनके तबादले पर विचार नहीं करेगा। विकल्प 26 अगस्त तक खुला रहेगा।

कोर्ट केस में फंसकर पैसे बर्बाद न करें मुख्य अध्यापक

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेराज्य प्रधान वजीर ¨सह के नेतृत्व में अतिरिक्त शिक्षा सचिव पीके दास व दोनों निदेशकों से तबादला प्रक्रिया व अध्यापकों की दूसरी समस्याओं के बारे में अलग-अलग बैठक की।

सरकार को नहीं सुनाई दे रही गुरुजी की गुहार

 जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय कला अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरम ¨सह का कहना है कि प्रदेश सरकार बहरी हो गई है। पिछले कई वर्षों से कला अध्यापक भाषा अध्यापकों के बराबर वेतनमान की मांग की रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कला अध्यापकों ने बृहस्पतिवार को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में बोल रहे थे।

तबादला विकल्प में जेबीटी शिक्षक देंगे ऑनलाइन सहमति

अरविन्द झा, पानीपत सरकारी स्कूलों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा न करने वाले जेबीटी अध्यापक भी तबादला करा सकते हैं। अध्यापकों को ऑनलाइन सहमति (हां की) देनी होगी। जो इच्छा नहीं जताएंगे विभाग उनके तबादले पर विचार नहीं करेगा। विकल्प 26 अगस्त तक खुला रहेगा।

10वीं 12वीं की फर्स्ट सेकेंड सेमेस्टर की रि-एपियर परीक्षा 10 सितंबर से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की फर्स्ट सेकेड सेमेस्टर की रि-एपियर परीक्षा 10 सितंबर से होगी। प्रदेश सरकार ने इस साल से सेमेस्टर परीक्षा समाप्त कर दी है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिनकी पहले की सेमेस्टर परीक्षाओं में रि-एपियर आई थी।

UPTET news