विशेष संवाददाता, चंडीगढ़ हरियाणा के 22,909 जेबीटी टीचरों को
ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मनपसंद स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं। इसके अलावा इंटर
डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर करवाने वाले 1512 टीचरों को भी पोस्टिंग मिल गई हैं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
24728 जेबीटी व 2375 मुख्य अध्यापकों के एकसाथ तबादले
चंडीगढ़।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने शुक्रवार
को कंप्यूटर के माउस से एक क्लिक द्वारा 27103 जेबीटी एवं मुख्य अध्यापकों
को उनके मनपसंद स्टेशन अलॉट कर दिए। पूर्व में मेवात से अंतरजिला तबादला
करवाने वाले 1512 जेबीटी को भी शुक्रवार को पोस्टिंग स्टेशन दे दिए गए हैं।
हरियाणा में एक साथ 20,831 प्राथमिक शिक्षकों के तबादले
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।
हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक साथ 20 हजार 831 प्राथमिक शिक्षकों
(जेबीटी) के आनलाइन तबादला आदेश जारी हो गए। करीब 9 हजार लेक्चरार (पीजीटी)
के तबादलों के बाद प्रदेश में यह दूसरी बड़ी तबादला प्रक्रिया है। राज्य
के इतिहास में आज तक इतने बड़े पैमाने पर कभी न तो शिक्षकों के और न ही
किसी अन्य विभाग में तबादले हुए हैैं।
जिला में 2300 से अधिक प्राइमरी शिक्षक, 90 फीसद होंगे इधर से उधर
जागरण संवाददाता, भिवानी : प्राइमरी शिक्षकों के तबादले को लेकर ऑनलाइन
क्लिक होते ही शिक्षकों को सेंटर मिलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई।
लेक्चरर्स के बाद अब प्राइमरी शिक्षकों की सूची जारी की जा रही है। जहां तक
भिवानी जिले की बात है यहां 2300 से अधिक जेबीटी शिक्षक और हेड टीचर
कार्यरत हैं। इनमें से 90 फीसदी के लगभग टीचर्स इधर से उधर होंगे।
तबादला पोर्टल बंद होने के कारण देर रात तक उलझे रहे गुरुजी
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एक बटन से प्रदेश भर के जेबीटी के
तबादले के आदेश भी जारी हो गए। शाम को शिक्षकों के अकाउंट में बदलियां भी
हो जाएंगी, लेकिन इनमें काफी गफलत है। विभाग की ओर से पोर्टल शुरू करने के
बाद से यह सही ढंग से कार्य नहीं कर पाया।
पीके दास ने कम्प्यूटर पर क्लिक कर 27103 जेबीटी हेड टीचर्स को अलॉट किए उनके मनपसंद स्टेशन
हरियाणास्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास ने शुक्रवार
को कंप्यूटर के माउस से एक क्लिक द्वारा 27103 जे.बी.टी एवं हेड टीचर्स को
उनके मनपसंद स्टेशन अलॉट कर दिए। इससे पहले मेवात से अंतरजिला तबादला
करवाने वाले 1512 जे.बी.टी को भी शुक्रवार को पोस्टिंग स्टेशन अलॉट कर दिए
गए हैं।
कॉलेज के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला
फतेहाबाद । रंगरेलिया मनाते पकड़े गए भट्टू
कॉलेज के संस्कृत के शिक्षक और कॉलेज की क्लर्क को निलंबित करने की मांग को
लेकर छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया।
शिक्षक बना भक्षक: फेल करने की धमकी देकर करता था गंदी बातें
फरीदाबाद (अनिल राठी):
एक तरफ सरकार बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है। वहीं, सरकारी
स्कूल ही बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां शिक्षा के नाम पर छात्राओं
को यौन शोषण की शिक्षा दी जा रही है। छात्राओं के साथ अश्लील बातें व
छेड़छाड़ का यह सिलसिल फरीदाबाद की इन्द्रा कालोनी के सरकारी स्कूल में
अध्यापक इन्द्र सिंह द्वारा 1-2 दिन से नहीं, बल्कि 7-8 माह से चल रहा है।