लघुसचिवालय स्थित जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार को राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ झज्जर का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रधान सुधीर दलाल और
महासचिव रमेश दहिया के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी झज्जर वेदपाल
दौलता से मिला। उन्हें जिले के प्राथमिक शिक्षकों को रही विभिन्न समस्याओं
से उन्हें अवगत करवाया।