; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

3 माह से शिक्षकों को नहीं दी सैलरी, नई भर्ती की तैयारी

चंडीगढ़, (रश्मि) तीन माह से सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए.) के तहत कार्यरत करीब 100 शिक्षक वेतन के इंतजार में हैं वहीं शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत और पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसमें सर्व शिक्षा अभियान सोसाइटी ( एस. एस. ए. ) / राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( रमसा ) के तहत विभाग ने रिसोर्स पर्सन, सीनियर एसिस्टैंट, ऑडिटर्स, सैक्शन ऑफिसर्स और मिशन कोआडिनेटर की पोस्ट रिटायर हो चुके अधिकारियो के लिए निकाली है।

हैरानी वाली बात यह है कि इन पदों में ज्यादातर उम्मीदवारों की आयु सीमा 61 वर्ष से शुरू होती है। यू.टी. कैडर यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज के मुताबिक जहां शहर के इतने युवा बेरोजगार  बैठे हैं उसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा जो एस.ए.एस की पोस्टें निकाली हैं जिनमें से कई में आवेदन की आयु सीमा 61 से 65 निर्धारित की है। साथ ही पिछले तीन माह से विभाग ने एस.एस.ए शिक्षकों की तो सैलरी ही नहं दी है तो नई भर्ती वालों को कहां से दी जाएगी।
जब इस बारे में डायरैक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन रुबिंद्रजीत सिंह बराड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि एस.एस.ए . की निकाली गई पोस्टें की सैलरी अगले फाइनैशियल ईयर में दी जाएगी तब तक केंद्र सरकार से उन्हें ग्रांट मिल जाएगी।
हैड व प्रिंसिपल के एक ही क्वालीफिकेशन
सर्व शिक्षा अभियान सोसाइटी ( एस. एस. ए. ) के तहत शिक्षा विभाग ने हैड मास्टर/मिस्ट्रैस पद के लिए  क्वालिफिकेशन एम.ए.  50 प्रतिशत माक्र्स के साथ मांगी है। जब भी शिक्षा विभाग हैड की पोस्ट भरता है तो उसके लिए बी. ए. और बी.एड. मांगी जाती है । फिर यह जानते हुए भी शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान सोसाइटी ( एस. एस. ए. ) में रिसोर्स पर्सन लगने के लिए हैड से एम. ए. क्वालिफिकेशन क्यों मांगी है।

काफी हैड्स का कहना है कि जब 1980-1981 में उन्होंने एम.ए की क्वालिफिकेशन की थी तब 40-45प्रतिशत माक्र्स ही आते थे और शिक्षा विभाग ने भी कोई ऐसी शर्त नहीं रखी थी तो फिर अब सर्व शिक्षा अभियान सोसाइटी ( एस. एस. ए. ) / राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( रामसा ) के तहत पोस्ट में यह शर्त क्यो है। यू.टी. कैडर इम्पलॉय यूनियन के मुताबिक इस बारे में जल्द भारत सरकार को भी लिखा जाएगा।

UPTET news