; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

रिटायरमेंट के मुद्दे पर जीजेयू में बंटे शिक्षक, संघ के चुनाव आज

रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर जीजेयू के युवा उम्रदराज शिक्षक आपस बंट गए। उम्रदराज शिक्षक जहां रिटायरमेंट की सीमा 65 वर्ष करने की बात कर रहे थे तो वहीं युवा शिक्षक युवाओं के रोजगार हिमायत करते हुए इसे 60 साल ही रखने के पक्षधर थे।


मौका था जीजेयू शिक्षक संघ के चुनावों को लेकर हुई अध्यक्षीय बहस का। शिक्षक संघ के चुनाव अधिकारी मिलिंद पारले ने प्रधान पद के तीनों उम्मीदवार विनोद गोयल, डॉ. कपिल राकेश बहमणी को अध्यक्षीय बहस के लिए आमंत्रित किया था। रणबीर सिंह सभागार में आयोजित इस बहस में यूनिवर्सिटी के लगभग 90 शिक्षक उपस्थित थे। बहस के दौरान तीनों ही उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के बाद शिक्षकों के लिए करने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की तो वहीं शिक्षकों ने भी प्रश्न किए। बहस के दौरान वरिष्ठ शिक्षकों ने मांग की कि संघ के चुनाव होने के बाद कार्यकारिणी रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग सरकार करे।

इस बात को लेकर युवा शिक्षकों ने एतराज किया और कहा कि यह उम्र सीमा 60 साल ही होनी चाहिए क्योंकि इससे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी। इस मौके पर एथिकल कमेटी का भी गठन किया जो शिक्षकों की ओर से किए गए प्रश्नों में से सबसे अच्छे प्रश्न का चयन करेगी। शिक्षक संघ के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हाेगा जिसको लेकर चुनाव अधिकारी तैयारियां पूरी कर ली है।

UPTET news