; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बीईओ ऑफिस पर सरकार के खिलाफ गरजे शिक्षक

भास्करन्यूज | यमुनानगर हरियाणा विद्यालयअध्यापक संघ खंड जगाधरी के शिक्षकों ने मांगों को लेकर मंगलवार को खंड शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। खंड प्रधान राकेश धनखड़ सचिव वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में शिक्षकों ने बीईओ को सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि पहले भी राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया था। जिस पर राज्य कमेटी की बातचीत भी हुई थी। मगर अब तक सरकार ने उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की है। इसी वजह से तमाम शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है।

इसी वजह से अब शिक्षकों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी सचिव जगपाल सिंह ने कहा कि ज्ञापन में कई मांगों का विस्तार से जिक्र किया गया है। उन्होंने नीलम रानी के मामले का सामान्यकरण करते हुए इसे जेबीटी के साथ टीजीटी पीजीटी पर भी लागू किया जाए। सामान काम सामान वेतन लागू किया जाए।

कच्चे अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से पक्का किया जाए। लेफ्टआउट सहित पदोन्नत हिंदी, पंजाबी पीजीटी को तुरंत ज्वाइन करवाया जाए। सभी वर्गों को तुरंत पदोन्नति मिलनी चाहिए। जेबीटी के स्थानांतरण का दूसरा चरण तुरंत शुरु करना चाहिए। साथ ही शिक्षकों ने सभी स्कूलों में सफाई कर्मचारी भी नियुक्त करने की मांग की है। इसके अलावा भी शिक्षकों ने सीएम को अपनी कई और मांगों से अवगत करवाया गया है। मौके पर प्रीतम सिंह बालियान, ओमप्रकाश, संजय, सुशील, यशपाल, किरणपाल, मनी, विनोद कुमार, राजिंद्र, जोगिंद्र ढांडा नवीन समेत कई शिक्षक भी मौजूद थे। 

UPTET news