; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

‘शिक्षकों को झूठे आश्वासन दे रही सरकार’

12 माह का फिक्स वेतन देने की मांग को लेकर एक्सटेंशन लेक्चररों का राजकीय कॉलेज के गेट के सामने चल रहा धरना 18वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को क्रमिक अनशन पर लेक्चरर हरज्ञान नेहा बैठे। इसकी अध्यक्षता डाॅ. शर्मिला ने की।
विधानसभा का करेंगे घेराव
शर्मिला ने कहा कि एक्सटेंशन लेक्चरर का एक प्रतिनिधिमंडल पंचकूला गया है। इसके साथ ही प्रदेश भर से एकत्र होकर लेक्चरर विधानसभा का घेराव करेंगे। 17 फरवरी को सरकार ने जो डबल बेंच में एलपीए फाइल की थी उसका भी फैसला गया है जो एक्सटेंशन लेक्चरर के पक्ष में आया है और कोर्ट ने सरकार से एफिडेविट मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने समान काम, समान वेतन का निर्णय दिया है जो अभी तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है तथा विद्यार्थी और शिक्षक सड़कों पर गए हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द फिक्स सेलरी का लेटर जारी करे अन्यथा एक्सटेंशन लेक्चरर आंदोलन शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को झूठे आश्वासन दे रही है तथा लगातार घोषणाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि एक्सटेंशन लेक्चरर के खातों में 25 हजार गए हैं, जोकि सरासर गलत है। पिछले 11 माह से एक्सटेंशन लेक्चरर के खातों में एक रुपया भी नहीं आया है। इस मौके पर एसएफआई से विनोद धनौरी, सुरेंद्र, कांता, नीतू, सुमन, संदीप रिढाल, शालू, मंजीत, संजय, संजीव कुमार, संतोष, नरेंद्र दुग्गल मौजूद रहे।

UPTET news