; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियम 134 : 2700 से अधिक परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

शहरग्रामीण क्षेत्र में रविवार को शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 134 के तहत लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 2700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि कक्षा 1 से लेकर 12 तक आवेदन 3082 ने किया था। जिले के प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया।
वहीं हिसार में अधिक आवेदन आने के कारण अधिक दो केन्द्र बनाए गए। नकल विहीन परीक्षा कराने को बीईओ के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी ड्यूटी निभाई। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभिभावक भी खड़े दिखाई दिए। गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 134 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत कोटे से दाखिला दिलाया जाता है। परीक्षा देने को 9वीं के 563, 10वीं में 598, 11वीं में 316, 12वीं में 344 छात्रों ने आवेदन किया था।

हांसी में नियम 134-ए के तहत पहली परीक्षा में 660 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। स्पेशल-की द्वारा पेपर चेक किए जाएंगे। इसी सप्ताह में परिणाम जारी होने की उम्मीद है।

शिक्षा विभाग द्वारा नियम 134-ए के तहत परीक्षा के लिए शहर में दो केंद्र बनाए गए। पहला केंद्र पीसीएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया और दूसरा केंद्र हिसार चुंगी स्थित गर्वमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल बनाया गया। पीसीएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के केंद्र में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। गर्वमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में छठी से बारहवीं कक्षा तक की परीक्षा ली गई। नियम 134-ए के तहत खंड प्रथम से 774 आवेदन विभाग के पास आए। बीईओ खंड प्रथम सुभाष वर्मा ने बताया कि एक स्पेशल-की से सभी पेपर चेक किए जाएंगे। इसी सप्ताह परिणाम निकाला जाएगा। परिणाम के आधार पर ही स्कूल अलॉट किए जाएंगे।

बरवालामें 251 ने दी प्रवेश परीक्षा

सरकारके आदेश अनुसार निजी स्कूलों में 134 के तहत छात्रों को दाखिला पाने के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा हुई। विभाग द्वारा छात्रों की ली गई परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी धनपत राय की निगरानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनाज मंडी में हुई। नियम 134 के तहत दाखिला लेने के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक के कुल 235 छात्रों ने आवेदन किया था। रविवार को 222 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं कक्षा 9वीं से बाहरवीं तक के लिए 31 छात्रों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा देने 29 छात्र पहुंचे। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गया था। बीईओ धनपत राय ने बताया कि परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को पहली कट लिस्ट लगेगी। परीक्षा केंद्र में डयूटी पर स्कूल प्राचार्य घासी राम, नरेंद्र शास्त्री, रोहताश, सुनील कुमार, दिनेश सैनी, रामकुमार डावर, रविंद्र नौथा, दया किशन आदि मौजूद रहे।

UPTET news