; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

यूटी के स्कूलों में गहराएगा पढ़ाई का संकट, 300 शिक्षक एक साथ छोड़ेंगे नौकरी

जेएनएन, चंडीगढ़। शहर के 110 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब ओर भी बढ़ जाएगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे नव नियुक्त जेबीटी शिक्षकों को इसी हफ्ते से ज्वाइनिंग देने का फैसला किया है।

शहर के सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), कांट्रेक्ट और गेस्ट शिक्षक के तौर पर पढ़ाने वाले करीब 300 शिक्षकों की हरियाणा में ज्वाइनिंग होना तय है। ऐसे में शहर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हो जाएगी। उधर शिक्षा विभाग अभी नई भर्ती को लेकर तुरंत कोई फैसला भी नहीं ले पाया है।
शहर के कई स्कूलों में 5 से 15 शिक्षक एक साथ नौकरी छोड़ देंगे। धनास स्थित गवर्नमेंट स्कूल-1 के 13 जेबीटी, जीएमएचएस-25 के 6, जीएसएसएस-56 से 5, जीएसएसएस मौली जागरा के 15, धनास आरसी-2 से 10 और जीएसएसएस सारंगपुर से 6 जेबीटी शिक्षकों का हरियाणा में जेबीटी के तौर पर चयन हो गया है। शिक्षा विभाग में पिछली भर्ती को लेकर भी विवाद अभी जारी है। ऐसे में मौजूदा सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो सकता है।
एक साल से अटकी फाइल
शिक्षा विभाग ने करीब एक साल पहले 250 एसएसए के तहत जेबीटी और टीजीटी पद भरने के लिए एमएचआरडी से मंजूरी मांगी थी। अभी फाइल मंत्रलय में ही लटकी हुई है। पूरे मामले पर मंगलवार को भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चर्चा की।
पिछली भर्ती पर संशय
शिक्षा विभाग में पिछली स्थायी भर्ती में 489 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। लेकिन बड़े स्तर पर धांधली का मामला सीबीआइ कोर्ट में जारी है। पेपर लीक कर नौकरी पाने वालों पर नकेल कसी जा रही है। इस भर्ती के रद्द होने की भी आशंका जताई जा रही है।
तुरंत भर्ती शुरू करेंगे : सिंह
कितने टीचर्स हरियाणा में ज्वाइन करेंगे अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। काफी संख्या में टीचर्स जाते हैं तो विभाग को तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

UPTET news