; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

आज से शुरू होगी जेबीटी की काउंसलिंग, देर शाम पहुंचे फार्म

भिवानी | जेबीटीशिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार से शुरू की जाएगी। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। भिवानी में 251 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। भिवानी में 251 शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
शुक्रवार रात नौ बजे चंडीगढ़ से भावी शिक्षकों की फार्म लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी डीईओ आफिस पहुंचे। उधर, नियुक्ति का इंतजार में शिक्षक सुबह दस बजते ही कार्यालय पहुंचने लग गए थे। शुक्रवार शाम चार बजे तक 48 शिक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां पर अधिकारियों ने उन्हें शनिवार सुबह नौ बजे पहुंचने को कहा। डीईओ कार्यालय के अनुसार शनिवार से भावी जेबीटी की काउंसलिंग होगी और सोमवार को उन्हें स्टेशन अलाॅट कर दिया जाएगा। इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। डीईओ सुरेश शर्मा ने बताया कि फार्म भिवानी कार्यालय पहुंच गए हैं। शनिवार को काउंसलिंग की जाएगी। डीडीईओ के नेतृत्व में एक कमेटी पहले काउंसलिंग करेगी और सोमवार को स्टेशन अलॉट कर ज्वाइनिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

UPTET news