; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जेबीटी शिक्षकों को मिला जल्द नियुक्ति का आश्वासन

संवाद सहयोगी, खरखौदा : पिछले 32 माह से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे सोनीपत के जेबीटी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिला।
मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के 24 घंटे के भीतर जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति कर दी जाएगी। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जल्द नियुक्ति की उम्मीद जताई है।
चयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगे स्टे को हाईकोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद से शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। वर्ष 2014 से ही 9455 जेबीटी शिक्षकों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है, इस दौरान पात्र शिक्षक धरने प्रदर्शन तक करते हुए अपनी नियुक्तियों की मांग कर चुके हैं। ऐसे में हाई कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को चयनित जेबीटी शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व जिला प्रधान नरेंद्र दहिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।

चंडीगढ़ में हुई इस मुलाकात के बारे में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के 24 घंटे के भीतर नियुक्ति देने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाए जाएगा। ऐसे में शिक्षकों ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।

UPTET news