; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

191 ने जमा कराए दस्तावेज, आज होगा मेडिकल

जागरण संवाददाता, सोनीपत: जिला में जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रविवार को भी मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की गई। जिला में 2017 जेबीटी की नियुक्ति होनी है, जिसमें से अब तक 191 जेबीटी ने ही अपने दस्तावेजों की जांच कराई है।

इन शिक्षकों में कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से ही गेस्ट टीचर पर नियुक्त हैं। अब उन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद रेगुलर नियुक्ति मिल जाएगी। शेष जेबीटी शिक्षक सोमवार को भी अपने दस्तावेज की जांच करा सकेंगे। इसके अलावा सोमवार को सभी चयनित शिक्षकों का मेडिकल होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है।
कमेटी ने जांचे दस्तावेज
विभाग की ओर से जिला के चयनित जेबीटी के दस्तावेजों को जांचने के लिए सात कमेटियों बनाई गई है। दस्तावेज जांचने के क्रम में यदि किसी शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं थे तो उन्हें इसकी जानकारी दी गई। सोमवार को मेडिकल होने के बाद मंगलवार से नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। मेडिकल की व्यवस्था बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कह दिया गया है।
फिलहाल स्कूल नहीं होंगे अलॉट
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दयानंद आंतिल ने बताया कि फिलहाल चयनित जेबीटी का मुख्यालय मौलिक शिक्षा कार्यालय ही रहेगा। अभी स्कूल अलॉट होने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। अभी तक 191 चयनित जेबीटी ने दस्तावेज की जांच कराई है। मेडिकल के बाद मंगलवार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
---
चयनित जेबीटी के मेडिकल के लिए व्यवस्था कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से सूची मिली है। किसी तरफ की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पूरी है।
जेएस पुनिया, सीएमओ

दीपक गिजवाल

UPTET news