; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जीजेयू के गैर-शिक्षक कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के लिए 26 तक देंगे धरना

हिसार | जीजेयूके गैर-शिक्षक कर्मचारी 7वें वेतन आयोग को सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने के लिए आॅल हरियाणा विश्वविद्यालय फेडरेशन के आह्वान पर 26 मई तक धरना देंगे। प्रधान देसराज चरणदास अठवाल ने बताया कि 7वां वेतन आयोग हरियाणा के सभी विभागों में लागू हो चुका है।
जबकि हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी इससे अब तक वंचित हैं। इस बारे में एक ज्ञापन विवि के कुलपति को दिया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री से 7वें वेतन आयोग को तुरंत प्रभाव से सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए लागू करने की पूरजोर मांग की गई हैं। इस अवसर पर प्रधान देसराज चरणदास अठवाल, महासचिव महेंद्र शर्मा, उपप्रधान विकास चौधरी, सहसचिव राकेश कोचर, कोषाध्यक्ष कर्मवीर यादव, जयवीर मोर अन्य सभी गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। धरने को सर्वकर्मचारी संघ के पदाधिकारी अशोक सैनी, सचिव ब्लाक हिसार, हितेन्द्र सिहाग, सहसचिव ब्लाक हिसार कपिल ने भी संबोधित किया। 

UPTET news