; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

6 हजार कंप्यूटर शिक्षकों पर तलवार!

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 29 मई
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब 6 हजार कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों की नौकरी पर फिर से तलवार लटक गई है। कॉन्ट्रेक्ट आधार पर कार्यरत इन शिक्षकों व सहायकों के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू करने की मंजूरी सीएम मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा दे चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करने से जुड़ी फाइल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास दबी हुई है।

कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों का कॉन्ट्रेक्ट 31 मई को पूरा हो जाएगा। दो दिनों में अब कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया गया तो इन शिक्षकों व सहायकों को घर लौटना होगा। पिछले 4 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक आंदोलन के जरिये ही अपनी नौकरी बचाए हुए हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं।
कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता सुरेश नैन का कहना है कि सीएम व शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद भी शिक्षकों को सेवा विस्तार के आदेश नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि 5 मई को सीएम के जन्मदिन के मौके पर कंप्यूटर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था। शिक्षा मंत्री से भी इसी दिन मुलाकात की गई थी। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों के सेवा विस्तार में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा कि 3 मार्च, 2017 के आदेशानुसार कंप्यूटर टीचर्स का अनुबंध केवल तीन महीने तक बढ़ाया गया था और 31 मई को बिना कोई नोटिस कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक बाहर हो जाएंगे। नैन ने बताया ये कोई पहला मौका नहीं है जब विभाग शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है। इससे पहले भी चार वर्ष के दौरान चार बार शिक्षकों को बाहर किया जा चुका है।

UPTET news