; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को मिले ज्वाइ¨नग लेटर

 जागरण संवाददाता, करनाल : एक दिन बाद जिले में नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइ¨नग लेटर देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शनिवार को अवकाश के दिन भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुला रहा। इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की फाइल को लिया गया।
कुछ शिक्षक किसी कारण से अपनी फाइल नहीं जमा करा सके। वह रविवार को कार्यालय में फाइल जमा करा सकते हैं। अवकाश के दिन कार्यालय खुला रहेगा और इस कार्य के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि अभी इन शिक्षकों को स्टेशन अलाट करने के बारे में जिला कार्यालय को कोई निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन अधिकारी मानते हैं कि मुख्यालय से जल्द ही स्टेशन अलाट करने के बाबत आदेश मिल जाएंगे।
शुक्रवार को नवचयनित जेबीटी शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर जिला मौलिक शिक्षा विभाग के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में पहुंचे, लेकिन अवकाश होने की वजह से उन्हें यहां कोई नहीं मिला। इससे यह शिक्षक आक्रोशित हो गए और सीएम कैंप ऑफिस गए। वहां के ओएसडी अमरेंद्र ¨सह के सामने उन्होंने अपनी बात रखी तो ओएसडी ने मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर से बातचीत की। इसके बाद शिक्षकों को आश्वासन दिया गया कि शनिवार से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शनिवार को अवकाश के दिन कार्यालय खुला और शिक्षक अपने कागजात व प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने उनकी फाइल जमा कर ली। 364 में से अधिकतर शिक्षकों ने अपनी फाइल जमा करवा दी तो उन्हें ज्वाइ¨नग लेटर देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। कुछ शिक्षक किसी कारणवश अपनी फाइल जमा नहीं करा सके। इस वजह से रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर ने कहा कि शनिवार से इन शिक्षकों को ज्वाइ¨नग लेटर देने शुरू कर दिए गए हैं। रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा। स्टेशन अलाट करने के आदेश जल्द ही मुख्यालय से आएंगे।

UPTET news