; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियुक्तिपत्र मांग रहे जेबीटी पर लाठीचार्ज

पंचकूला/चंडीगढ, 14 मई (नस)
पंचकूला में पिछले 19 दिनों से नियुक्ति की मांग कर रहे 2520 जेबीटी शिक्षकों को पुलिस ने आज दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से खदेड़ा। शिक्षा सदन के पीछे धरना स्थल पर बैठे इन शिक्षकों ने रविवार दोपहर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया, परंतु चंडीगढ़-पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड बार्डर पर पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
शिक्षकों ने जब पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तब पुलिस प्रयोग उन पर पानी की बौछारें कर उन्हें ितबर-बितर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में 12 से ज्यादा शिक्षक घायल हो गए।
पात्र अध्यापक संघ एचटेट 2012-13 के प्रदेशाध्यक्ष संजय तालू ने बताया कि सरकार की तरफ से 19 दिन बीतने के बावजूद कोई नियुक्ति को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही उन्हें कोई ठोस आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि निम्न मैरिट वालों को ज्वाइनिंग और हाई मैरिट वालों को दरकिनार कर सरकार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने के साथ साथ हरियाणा में आपसी भाईचारा बिगाडने का काम कर रही है। इस दौरान यदि केसी भी अध्यापक के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस प्रदर्शन में कार्रवाई के दौरान करनाल के महावीर शास्त्री, सतबीर, सोनीपत के नवीन, नरेन्द्र, मोनू, गुरुग्राम से लक्ष्मी, रोहतक से स्नेह, महेन्द्रगढ. से कर्मबीर, आकाश रेवाडी से, चरखी दादरी से जितेन्द्र, सोनीपत से अजय व संजय तालू को चोटें आई।

UPTET news