; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रविवार को भी चयनित प्रतिभागियों के दस्तावेज जांचे

भास्कर न्यूज | सोनीपत/खरखौदा जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रविवार को भी चयनित प्रतिभागियों के दस्तावेज जांचे गए। अब सभी चयनित प्रतिभागियों का सोमवार से मेडिकल लेने का कार्य शुरू होगा। इन शिक्षकों में कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से ही गेस्ट टीचर पर नियुक्त हैं।
अब उन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद रेगुलर नियुक्ति मिल जाएगी। शेष जेबीटी शिक्षक सोमवार को भी अपने दस्तावेज की जांच करा सकेंगे। इसके अलावा सोमवार को सभी चयनित शिक्षकों का मेडिकल होगा। विभाग की ओर से जिला के चयनित जेबीटी के दस्तावेजों को जांचने के लिए सात कमेटियों बनाई गई है। दस्तावेज जांचने के क्रम में यदि किसी शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं थे तो उन्हें इसकी जानकारी दी गई। सोमवार को मेडिकल होने के बाद मंगलवार से नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। मेडिकल की व्यवस्था बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इस बीच रविवार को स्कूल आवंटन को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दयानंद आंतिल ने बताया कि फिलहाल चयनित जेबीटी का मुख्यालय मौलिक शिक्षा कार्यालय ही रहेगा। अभी स्कूल अलॉट होने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। अभी तक 191 चयनित जेबीटी ने दस्तावेज की जांच कराई है।

1067चयनित की लिस्ट जल्द जारी करने की मांग : चयनितजेबीटी की मूल सूची से 1067 आवेदक ऐसे हैं जिनकी अंगूठा जांच हस्ताक्षर जांच पर संशय बताकर उनकी जांच होल्ड पर रखी हुई है। जिससे ऐसे चयनित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है चयनित ने मांग की है कि उनकी सूची भी जांच के बाद जल्द जारी करें ताकि उन्हें भी ज्वाइनिंग दी जा सके।

अंबाला में 324, भिवानी में 215, फरीदाबाद में 723, फतेहाबाद में 589, गुड़गांव में 145, हिसार में 121, झज्जर में 113, जींद में 216, कैथल में 544, करनाल में 362, कुरू क्षेत्र में 336, महेंद्रगढ़ में 102, पलवल में 683, पंचकूला में 153, पानीपत में 555, रेवाड़ी में 15, रोहतक में 103, सिरसा में 526, सोनीपत में 316, यमुनानगर में 1005 जेबीटी मिलेंगे। जिससे स्कूलों में जेबीटी अध्यापकों की कमी दूर होगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

UPTET news