गजटेड और नान गजटेड एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला कपूरथला इकाई के
अध्यक्ष सतवंत टूरा, ज्ञान चंद वाहद, मनजीत गाट, बलविन्द्र मसीह, बख्तावर
सिंह, संतोख सिंह कपूरथला ने पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की तबादला नीति
की निंदा की।
उन्होंने कहा कि अब तक विभाग ने तबादला करवाने के इच्छुक अध्यापकों/नान टीचिंग स्टाफ से पत्रों की मांग भी नहीं की है लेकिन तबादले लोक हित के नाम तले हो रहे हैं। पिछली बादल सरकार ने सितंबर, अक्टूबर में शिक्षा विभाग में नई भर्ती करके दूर दराज जिलों में तीन साल ठेका भर्ती करके रोजगार तो दे दिया लेकिन 2 महीनों के भीतर ही सिफारिश वाले अध्यापकों ने अपने तबादले अन्य जिलों में करवा लिए। दूसरी ओर जिले के बहुत से अध्यापक अब 100 से 150 किमी. दूर रोजाना ड्यूटी करने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी से मांग की कि दूर-दराज के इलाकों में ड्यूटी करने के लिए मजबूर अध्यापकों से हमदर्दी वाला व्यवहार करते हुए और महिलाओं को पहल देते हुए उनके तबादले नजदीकी जिलों में किए जाए। इस मौके पर प्रिं. गुरमीत राम, प्रिं. सुरिन्द्र कुमार, सतनाम गिल, लखबीर चंद, तरसेम लाल, जगदीश सिंह, तीर्थ सिंह, रविन्द्र कुमार, विजय, जग्गी, जगीर कौर, मनजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, सुरिन्द्र कुमार, जसवीर खलवाड़ा, रामपाल, सरबजीत कुमार, सोहन लाल, शीतल कुमार, विवेक उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि अब तक विभाग ने तबादला करवाने के इच्छुक अध्यापकों/नान टीचिंग स्टाफ से पत्रों की मांग भी नहीं की है लेकिन तबादले लोक हित के नाम तले हो रहे हैं। पिछली बादल सरकार ने सितंबर, अक्टूबर में शिक्षा विभाग में नई भर्ती करके दूर दराज जिलों में तीन साल ठेका भर्ती करके रोजगार तो दे दिया लेकिन 2 महीनों के भीतर ही सिफारिश वाले अध्यापकों ने अपने तबादले अन्य जिलों में करवा लिए। दूसरी ओर जिले के बहुत से अध्यापक अब 100 से 150 किमी. दूर रोजाना ड्यूटी करने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी से मांग की कि दूर-दराज के इलाकों में ड्यूटी करने के लिए मजबूर अध्यापकों से हमदर्दी वाला व्यवहार करते हुए और महिलाओं को पहल देते हुए उनके तबादले नजदीकी जिलों में किए जाए। इस मौके पर प्रिं. गुरमीत राम, प्रिं. सुरिन्द्र कुमार, सतनाम गिल, लखबीर चंद, तरसेम लाल, जगदीश सिंह, तीर्थ सिंह, रविन्द्र कुमार, विजय, जग्गी, जगीर कौर, मनजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, सुरिन्द्र कुमार, जसवीर खलवाड़ा, रामपाल, सरबजीत कुमार, सोहन लाल, शीतल कुमार, विवेक उपस्थित थे।