; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत

संवाद सूत्र,फिरोजपुर यदि कोई अध्यापक अपने विषय का नतीजा बढि़या देगा तो उसे सम्मानित किया जाएगा। सम्मान देने वाली बात डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने जिला शिक्षा विकास समिति की बैठक के दौरान कही। इस मौके पर उनकी तरफ से एसएमसी कंपोनेंट, लर्निंग आउट कम एवैलुएशन व्यवस्था और सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाई गई स्कीमों का जायजा लिया।


डीसी ने कहा कि बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार पढ़ाया जाए, जिससे कमजोर बच्चे भी अच्छी तरह पढ़ाई कर सकें और उनका भी नतीजा बढि़या आ सके। अभिभावक की अध्यापकों के साथ बैठक करना भी जरूरी होना चाहिए, ताकि उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति जानकारी मिलती रहे। बीपीई को हिदायतें दी कि स्कूलों के निरीक्षण की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूल के निरीक्षण के समय पर बच्चों की गुणात्मक शिक्षा को जांचा जाए, जिससे उनकी गुणात्मक शिक्षा में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा पर और जोर देने क्योंकि इस तरह करने से विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा और उनको समाज के किसी भी क्षेत्र में मुश्किल पेश नहीं आएगी। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई में अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जाए ।शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि स्कूलों का निरीक्षण करते समय अध्यापकों की हाजिरी स्कूल इंनफ्रास्टक्चर और स्कूलों की सफाई का खास ध्यान रखा जाए जिससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ को किसी किस्म की दिक्कत पेश न आए। उन्होंने जिले के स्कूलों अंदर चल रहे विकास के कार्यो के बारे जानकारी हासिल की और अधिकारियों को अधूरे पड़े कार्यों को समय सिर करने की हिदायत की। इसके अलावा स्कूलों में चल रही मिड-डे-मील स्कीम की भी समीक्षा की और कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को संतुलित और पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जाए, जिससे विद्यार्थी शारीरिक और दिमागी रूप से तंदरुस्त होकर अपनी पढ़ाई की तरफ अच्छी तरह ध्यान दें सकें। बैठक में शिक्षा अफसर (एलिमेंट्री) सुख¨वदर ¨सह, डिप्टी डीईओ प्रगट ¨सह, सरबजीत ¨सह एपीसी (जन), डीपीओ सुख¨वदर ¨सह, बीपीओ लक्खा राम, बीपीओ मदन मोहन बीपीओ दर्शन चंद बीपीओ राजेंद्र ¨सह व संदीप कुमार समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

UPTET news