सोनीपत | करीबएक पखवाड़े से ज्वाइनिंग की मांग काे लेकर फिर से आंदोलन करने
को मजबूर हो रहे जेबीटी शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय से राहत मिली है।
जिसके अंतर्गत जेबीटी शिक्षकों को प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ये वे शिक्षक है जो 2013 में एचटेट पास हैं और हाईकोर्ट के आदेश पर संयुक्त मैरिट लिस्ट में शामिल रहे हैं। अब शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन एवं मेडिकल जांच के बाद सभी को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। विभागीय निदेशालय से हरी झंडी मिलने के बाद सहज हुई नियुक्ति से शिक्षकों ने काफी राहत की सांस ली है। जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर गाइड लाइन नहीं थी। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया।
जिसके अंतर्गत जेबीटी शिक्षकों को प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ये वे शिक्षक है जो 2013 में एचटेट पास हैं और हाईकोर्ट के आदेश पर संयुक्त मैरिट लिस्ट में शामिल रहे हैं। अब शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन एवं मेडिकल जांच के बाद सभी को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। विभागीय निदेशालय से हरी झंडी मिलने के बाद सहज हुई नियुक्ति से शिक्षकों ने काफी राहत की सांस ली है। जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर गाइड लाइन नहीं थी। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया।