; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रदेश में बढ़े जेबीटी के 7 हजार नये पद

चंडीगढ़, 10 जुलाई
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के 7 हजार नये पद सृजित किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से किए गए रेशनलाइजेशन के बाद ये नये पद बने हैं। सरकार ने यह कदम पूर्व की हुड्डा सरकार द्वारा चयनित किए गए जेबीटी शिक्षकों की एजडस्टमेंट के लिए उठाया है। इस फैसले से यह भी तय हो गया है कि राज्य सरकार स्कूलों में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने के पक्ष में है।

रेशनलाइजेशन के तहत सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में 25 शिक्षकों पर एक जेबीटी शिक्षक की नियुक्ति का फैसला लिया है। इससे पहले 30 शिक्षकों पर एक शिक्षक होता था। प्रदेशभर में 8889 प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें 27 हजार 132 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि लगभग 6000 गेस्ट जेबीटी कार्यरत हैं। इस तरह से जेबीटी शिक्षकों की कुल संख्या 33 हजार के करीब बनती है। 12 हजार 700 के करीब नवचयनित जेबीटी शिक्षक हैं, जिन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति दी जानी है। स्कूलों में गेस्ट शिक्षक कार्यरत होने की वजह से नियमित जेबीटी शिक्षकों को स्कूल अलॉट नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में अब सरकार ने 1 से 25 विद्यार्थी तक एक तथा 26 से 50 विद्यार्थी होने पर दो जेबीटी शिक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इसी तरह से 51 से 75 बच्चों पर तीन तथा 76 से 100 विद्यार्थियों पर 4 जेबीटी शिक्षक नियुक्त होंगे। 101 से 125 पर 5 तथा 176 से 200 विद्यार्थी होने पर 7 जेबीटी शिक्षक नियुक्त होंगे। सात जेबीटी शिक्षकों पर एक हेड टीचर होगा।
यह होगा बड़ा फायदा
रेशनलाइजेशन होने से प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की संख्या बढ़कर 40 हजार 434 हो गई है। ऐसे में अब नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को भी स्कूल अलॉट हो सकेंगे।

UPTET news