; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एक जगह बहुत मौज कर चुके शिक्षक, अब मेवात में भी ट्रांसफर हुआ तो वहीं पढ़ाना होगा

हरियाणा प्रवास के दौरान अमित शाह से 2019 के लिए मिले ग्रीन सिग्नल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से सख्त लहजे में नजर रहे हैं। हिसार में रविवार को खुले दरबार में ट्रांसफर पॉलीसी में बदलाव की मांग लेकर पहुंचे शिक्षकों को सीएम ने दो टूक जवाब दिया- उन्होंने कहा कि एक स्कूल में सालों बैठकर मौज बहुत हुई, ट्रांसफर पॉलिसी में परिवर्तन नहीं होगा।
मेवात हो या दूसरा जिला जहां भी ट्रांसफर हुआ है वहीं पढ़ाना होगा। वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी तल्ख लहजे में कहा कि मुझे खुश करने की कोशिश करें। सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं। हिसार प्रवास के दूसरे दिन पंचायत भवन में लगे जनता दरबार में शिक्षक तबादले रुकवाने को पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि आप प्रदेश में शिक्षक लगे हैं, कि किसी जिले में जहां सरकार आपको भेजेगी वहीं पढ़ाना होगा। अगर पॉलिसी के तहत कोई गड़बड़ी किसी ने की है तो कार्रवाई होगी लेकिन पॉलिसी के तहत हुए ट्रांसफर मानने होंगे।

सीएम दरबार में 62 शिकायतें ट्रांसफर पॉलिसी से संबंधित थी। शुरुआत में तो अधिकांश शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी की समस्या सुनी। इसके बाद सीएम ने कहा दिया कि इस पर मेरा एक ही जवाब है। इस दौरान सिवानी में तैनात शिक्षक सुरेश कुमार ने भी सीएम के सामने मांग की कि उसकी प|ी वह दोनों शिक्षक हैं और उनकी बेटी दिव्यांग है। उन्होंने दोनों की कपल केस के अनुसार नजदीक नियुक्ति की मांग की। सीएम ने उनकी बात सुनी और उसकी मांग पर संज्ञान की लेने का आश्वासन दिया।

हिसार के पंचायत भवन में लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंंत्री मनोहर लाल।

एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिजली सुधारीकरण के लिए उठाए गए कदमों का सकारात्मक परिणाम रहा है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, लोग जागरूक हो रहे हैं। पिछले तीन सालों में लाइन लॉसिस 25 प्रतिशत पर गया है, जबकि अगले दो साल में यह घटकर 20 प्रतिशत हो जाएगा।

टिकट काटना नहीं, टिकट बांटना है काम

रोहतकमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा वर्तमान विधायकों को अगले चुनाव में टिकट की गारंटी होने के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में किसकी टिकट तय हाेगी, इसका फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। मगर पार्टी का काम किसी की टिकट काटना नहीं अपितु टिकट बांटना है।

भ्रष्टाचार मिटा नहीं, पर हम मिटाने को कृतसंकल्प

भ्रष्टाचारसे जुड़े एक सवाल के जवाब पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह बात अवश्य कही थी कि भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लग गया है, लेकिन इसका दावा कतई नहीं किया था कि भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो गया। सरकार भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को रोकने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में इनहांसमेंट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वह इस प्रकरण को लेकर आज शाम चंडीगढ़ में हुडा के अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ हैं। इनहांसमेंट के भुगतान का बोझ जनता पर नहीं पड़ना चाहिए। इनहांसमेंट को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिछले तीन साल के पिछली सरकार के गड्ढों को भरने में लगे हैं। इनहांसमेंट मसले को भी खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री खट्टर हिसार प्रवास के दूसरे दिन रविवार दोपहर को रेस्ट हाउस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। 

UPTET news