; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा खंड बेरी की कार्यकारणी ने प्रधान नरेश अहलावत के नेतृत्व में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी बेरी विरेंद्र नारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता सोनू शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में जेबीटी अध्यापकों के लिए तबादला अभियान चलाना, एनिवेयर जेबीटी की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना, प्राथमिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद स्वीकृत करना, जेबीटी अध्यापकों को शीघ्र पदोन्नति देना, जनसेवा सर्वे में इनकी ड्यूटी ना लगाना, प्राथमिक विद्यालयों के लिए अलग से कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था करना, समय पर सभी प्रकार के बजट की व्यवस्था करना आदि मांगे रखी गई।
3 अक्टूबर को बहादुरगढ़ व साल्हावास में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को और 4 अक्टूबर को शाम 3:30 बजे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी झज्जर को ज्ञापन दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी बेरी विरेंद्र नारा ने कार्यकारिणी को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और निश्चित रूप से खंड स्तर की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। खंड कार्यकारणी बेरी के प्रधान नरेश अहलावत ने भी बीईओ को स्कूल-शिक्षा-शिक्षक बचाने के लिए अपने मूल कर्तव्य निभाने का वादा किया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सतपाल भारद्वाज, उप जिला प्रधान रणजीत अहलावत, पूर्व राज्य उपप्रधान संजीव अहलावत, अजेस कुमार, कुलदीप, रामनिवास, जय¨सह, सुरेश कुमार, देवेंद्र, मंजू, सुशीला देवी आदि उपस्थित रहे।

UPTET news