; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

26 नवंबर को काला दिवस मनाएगा शिक्षक संघ

संस, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कैथल की बैठक जिला प्रधान बलबीर ¨सह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
जिला प्रधान ने कहा कि प्रेम ¨सह पूनिया खंड शिक्षा अधिकारी गुहला के स्थानांतरण संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच की जाए। उनके मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच की जाए। उनका स्थानांतरण किस आधार पर नरवाना, थानेसर व पेहवा में हुआ था। उसके बाद गुहला में किस आधार पर स्थानांतरण हुआ इस मामले की उचित जांच करवाई जाए। शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले वापस लेने चाहिए तथा तहसीलदार गुहला, थाना प्रबंधक गुहला, खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। अगर 25 नवंबर तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो 26 नवंबर को जिला सचिवालय के सामने पूरे जिले के शिक्षक सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाएंगे।

UPTET news