; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

केयू शिक्षक 30 को मनाएंगे उच्च शिक्षा बचाओ दिवस

विश्वविद्यालयअनुदानआयोग यूजीसी की ओर से यूनिवर्सिटी कॉलेज शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों की अधिसूचना में खामियों को लेकर दिल्ली में आल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईफुक्टो) की राष्ट्रीय बैठक हुई।
इसमें 30 नवंबर को उच्च शिक्षा बचाओ आंदोलन चलाने और 12 दिसंबर को राजधानियों में धरना देने का फैसला लिया गया। कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि आयोग ने अपनी सिफारिशों में पीएचडी एमफिल को दी जाने वाले पांच तीन इंक्रीमेंट को खत्म करने के बारे में लिखा है।

सातवें वेतन आयोग में 10 हजार से कम ग्रेड पे वाले शिक्षकों के बेसिक वेतन का 2.67 गुणा और 10 हजार से अधिक ग्रेड पे वाले शिक्षकों को 2.72 गुणा के हिसाब से वेतन बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा है। शिक्षक 10 हजार से कम ग्रेड पे वाले शिक्षकों को भी 2.72 गुणा के हिसाब से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों में रोष है। खामियों को लेकर बैठक में 30 नवंबर को प्रदेश स्तर पर काली पट्टियां बांधकर उच्च शिक्षा बचाओ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया। 

UPTET news