; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सीएम बोले- 789 पीजीटी- टीजीटी पंजाबी टीचर्स की होगी सीधी भर्ती

यमुनानगर. पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में 789 पंजाबी शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें 397 पीजीटी व 392 टीजीटी शामिल होंगे। साथ ही पटना साहिब में 22 से 25 दिसंबर गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम के लिए अम्बाला और सिरसा से दो स्पेशल ट्रेनें पटना के लिए चलाई जाएंगी।

गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के समापन समारोह में सीएम मनोहरलाल ने जगाधरी अनाज मंडी में रविवार को ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हजूर साहिब गुरुद्वारा, श्री ननकाना साहिब, हेमकुंड साहिब और पटना साहिब जाने वाले प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की हरियाणा सरकार वित्तीय सहायता भी देगी।
सीएम ने कहा कि सिंधु दर्शन एवं कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए योजना बनाई जाएगी। सोनीपत के बढ़ खालसा में यात्री निवास की स्थापना की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। कुरुक्षेत्र के लाडवा से झींवरहेड़ी गुरुद्वारा साहिब तक सिंगल रोड को डबल रोड कर इसका नाम गुरुतेग बहादुर के नाम से रखा जाएगा।

UPTET news