; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने निकाला रोष मार्च

अभियान चलाया गया। इसके तहत अतिथि शिक्षकों ने माइक के जरिये सरकार के द्वारा किए गए वादों को लोगों को बताकर जमकर नारेबाजी की। नौकरी से निकाले गए अतिथि शिक्षकों का रोष मार्च जहां जहां से गुजरा, सरकार के खिलाफ नारेबाजी चलती रही।

अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि सेक्टर-16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय के बाहर माइक का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी। रोष मार्च के बारे में बताया गया तो तंबू उखाड़ने के लिए कहा, जिसका अतिथि शिक्षकों ने खासा विरोध किया। जिस पर माइक प्रयोग करने दिया गया, इनका कहना है कि यह किसी के दबाव के चलते किया जा रहा है।
अतिथि शिक्षकों को विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया। अभियान फरीदाबाद जिला प्रधान रघुनाथ शास्त्री एवं पलवल जिला प्रधान प्रीतम ¨सह की अध्यक्षता में चलाया गया।
इस दौरान सामाजिक संगठन हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा, ग्रामीण युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं अन्य संगठनों ने समर्थन पत्र दिया। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि समय के साथ अनशन एवं आंदोलन तेज होता जाएगा। सरकार को पिछले एक दशक से सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों को बहाल एवं नियमित करना होगा।

इस दौरान पारस शर्मा, भागीरथ, वीरेंद्र, महेंद्र देशवाल, सुंदर भडाना, चंद्रवीर कुंडू, प्रवीण कुमारी, संतोष तेवतिया, दया रानी, रेखा रानी, सुषमा आदि मौजूद रहे।

UPTET news