; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा और शिक्षकों का अपमान कर रही भाजपा सरकार : हरपाल रोड़

करनाल (ब्यूरो)- इनेलो के जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और शिक्षकों का अपमान कर रही है। सरकार की वादाखिलाफी से पीडि़त अध्यापक सीएम सिटी में फुटपाथ पर बैठकर सरकार को कोस रहे हैं। पहले 1259 जेबीटी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया।
टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं की गई और अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के वादे से भी सरकार मुकर गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण शिक्षा और शिक्षकों का अपमान हो रहा है और इससे विद्यार्थियों को भी नुकसान हुआ है। पिछली सरकार के राज में भाजपा नेता चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि गेस्ट टीचरों को भाजपा की सरकार आते ही पक्का कर दिया जाएगा । अब सीएम यह बयान देते हैं कि किसी भी सूरत में सरकार अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं कर सकती। यह शिक्षकों के साथ सबसे बड़ा धोखा है। इससे पहले सरकार ने 1259 जेबीटी शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये जेबीटी शिक्षक तीन महीने तक करनाल में आंदोलनरत रहे। इसके बावजूद उन्हें अभी तक नौकरी नहीं दी गई। झूठे आश्वासन और वादे करके सरकार शिक्षकों को गुमराह कर रहा है। हरपाल रोड़ ने कहा कि इनेलो मांग करती है कि शिक्षकों को उनके हक और अधिकार दिए जाए। जल्द से जल्द सभी शिक्षकों को पक्का किया जाए। जेबीटी शिक्षकों की नौकरी बहाल हो।

UPTET news