; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कर्मचारी संगठन ने बनाया पंजाब के समान वेतनमान का दबाव

 कर्मचारी संगठन ने बनाया पंजाब के समान वेतनमान का दबाव
** कहा, जब मंत्री अपना वेतन बढ़ाते हैं तब धन की कमी का रोना क्यों नहीं रोते, सरकार बंद करे बहानेबाजी
चंडीगढ़ : पंजाब के समान वेतनमान पर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का जायज हक है।
सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलना बंद कर सभी वादें पूरा करे। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य प्रधान महेंद्र प्रताप गुलिया, महासचिव सतीश सेठी व प्रवक्ता संदीप सांगवान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब के समान वेतनमान को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि भाजपा सरकार को बने हुए तीन साल हो चुके हैं। तीन साल में पंजाब के समान वेतनमान पर सरकार ने कई बार अपना स्टैंड बदला है। 1मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने वित्तमंत्री से मांग की है कि वे बयानबाजी बंद कर संगठन से आमने सामने आकर बात करे। उन्होंने कहा कि जब मंत्री और विधायक बिना रोक टोक के अपने वेतन भत्ते बढ़ाते हैं तो उस समय वित्तमंत्री या सरकार आर्थिक बोझ का रोना क्यों नहीं रोते। इसलिए सरकार बहानेबाजी बंद कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ व पुलिस कर्मचारियों के लिए तुरंत पंजाब के समान वेतनमान को लागू करे।

UPTET news