; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

‘अतिथि अध्यापकों को सरकार एक कलम से नियमित करे’

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने सीएम सिटी में महापड़ाव के आठवें दिन सरकार को जमकर कोसा। नारे लगाकर सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए। इंद्री से ब्लाॅक प्रधान नरेश कुमार, सुभाष, बाबूराम, सुरेश कुमार श्यामलाल धरने पर बैठे रहे।
इस मौके पर बलवान सूबरी ने कहा कि सरकार समय रहते चुनावी घोषणा के वादे अनुरूप तुरंत प्रभाव से अतिथि अध्यापकों को एक कलम से नियमित करे और तब तक समान काम के लिए समान वेतन दे।

सेवामुक्त जेबीटी अतिथि अध्यापकों को विभाग में समायोजित किया जाए। किरण बाला ने कहा कि सरकार ने तुरंत वादा पूरा नहीं किया तो जनता के बीच जाकर सरकार की गलत नीतियों की पोल खोली जाएगी। जेबीटी अध्यापकों को काम पर वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। राज बाला ने कहा कि अध्यापक समाज को दिशा देने का काम करता है, लेकिन इस सरकार ने 12 वर्ष से आधे अधूरे वेतन पर कार्य कर रहे अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीन लिया। इतिहास गवाह है कि जिस भी सरकार ने अतिथि अध्यापकों से धोखा किया वह पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आई। नरेंद्र संधु ने कहा कि सरकार अपनी हठ छोड़ कर अतिथि अध्यापकों को नियमित करे। इस अवसर पर बलवान सूबरी, नरेंद्र संधु, पंकज शर्मा, जगदीश, हरिकिशन, हरीश ग्रोवर, सुरेंद्र सयाल सहगल, राज बाला, किरण बाला, जयदेव, पुनीत, शीशपाल, रीटा पूनिया, सविता जिला प्रधान राजकुमार आदि मौजूद थे। 

UPTET news