; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डीसी का घेराव करने आज आएंगे शिक्षक

राजकीय प्राथमिकपाठशाला कलायत में राजकीय पाठशाला शिक्षक संघ के खंड प्रधान सुखबीर मटौर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड प्रधान विजेंद्र मोर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।
मीटिंग के दौरान जिला महासचिव शमशेर कालिया ओमप्रकाश कुंडू ने कहा कि गुहला तहसील के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे रहे शिक्षकों के खिलाफ गुहला प्रशासन द्वारा मामला दर्ज करवा गैर संवैधानिक कार्य किया है।

जिला प्रशासन द्वारा अभी तक तो गुहला में तैनात तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई गई और हीं शिक्षकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जिसके चलते प्रदेशभर के शिक्षकों में भारी रोष है। जिसे लेकर 13 नवंबर से लघु सचिवालय पर शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया हुआ है। वहीं 26 नवम्बर को भी लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा डीसी कैथल का घेराव किया जाएगा।इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के शिक्षकों द्वारा सक्रिय भागेदारी दर्ज करवाई जाएगी। इस अवसर पर टेकचंद, कुलदीप, जयपाल, राजकुमार, नवीन भट्ट, उमेश, सत्यवती, मुकेश रानी, राजेश सहारण, राजेश मार्शल, सुनील वर्मा, सतीश सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 

UPTET news