; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता तावडू : कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा राजपत्रित अवकाश न करने पर प्राइवेट स्कूल यूनियन ने कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है। यूनियन पदाधिकारियों के मुताबिक सोमवार को विभागीय उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से ऐसे स्कूलों की शिकायत की जाएगी।

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल जिला नूंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा गत 31 अक्टूबर को पत्र क्रमांक 8/216-2017 पीएस(2) में यह आदेश जारी किया गया था कि राज्य के सभी सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान राजपत्रित अवकाश के दौरान बंद रखे जाएंगे। लेकिन तावडू के कुछ प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसलिए इन स्कूलों पर सत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यूनियन का ऐसे स्कूलों से कोई लेना-देना नहीं है। एसोसिएशन के तावडू ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर र¨वद्र सहरावत ने कहा कि शनिवार को इन आदेशों की अवहेलना में जिन स्कूलों की सूची विभागीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी उनमें ऑर्चिड स्कूल खोरीकलां, ¨हद हाई स्कूल तावडू, ग्रीन डेल्ज पब्लिक स्कूल तावडू के अलावा कई अन्य स्कूलों के नाम शामिल हैं।
---------
सरकार व विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। विभाग बहुत ही जल्द ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई अमल में लाएगा।

डॉ. दिनेश शास्त्री, डीईओ, नूंह।

UPTET news