चंडीगढ़ : सरकारी छुट्टी के बावजूद कक्षाएं लगाने वाले निजी स्कूलों को चिह्नित कर सरकार अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
राजपत्रित अवकाश वाले दिन भी निजी स्कूलों में पढ़ाई प्रदेश में आम हो चुकी। लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। अब अगर छुट्टी के दिन कोई स्कूल खुला मिला तो इसकी रिपोर्ट तुरंत निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके बाद स्कूल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नियमों के बार-बार उल्लंघन पर मान्यता भी जा सकती है।
वहीं, सरकारी स्कूलों में तैनात स्टॉफ को एचआरएमएस पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए 20 नवंबर तक की मोहलत मिली है। इसके तहत सेवा-जांच रिपोर्ट, अवकाश, सर्विस ब्रेक, ऋण, कोर्ट केस, पदोन्नति, एलटीसी समेत अन्य सभी तमाम जानकारियां देनी होंगी।
राजपत्रित अवकाश वाले दिन भी निजी स्कूलों में पढ़ाई प्रदेश में आम हो चुकी। लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। अब अगर छुट्टी के दिन कोई स्कूल खुला मिला तो इसकी रिपोर्ट तुरंत निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके बाद स्कूल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नियमों के बार-बार उल्लंघन पर मान्यता भी जा सकती है।
वहीं, सरकारी स्कूलों में तैनात स्टॉफ को एचआरएमएस पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए 20 नवंबर तक की मोहलत मिली है। इसके तहत सेवा-जांच रिपोर्ट, अवकाश, सर्विस ब्रेक, ऋण, कोर्ट केस, पदोन्नति, एलटीसी समेत अन्य सभी तमाम जानकारियां देनी होंगी।