; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूल मुखियाओं की शक्तियां बढ़ाई जाएं : सिवाच

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ की मासिक बैठक संघ के प्रांतीय प्रधान शमशेर ¨सह सिवाच की अध्यक्षता में भरत ¨सह राठी धर्मशाला में संपन्न हुई।
राज्य प्रधान शमशेर सिवाच ने कहा कि स्कूल मुखिया की शक्तियां बढ़ाई जाएं। स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती करने का अधिकार स्कूल मुखिया को दिया जाए ताकि स्कूल में स्वच्छता तथा सुरक्षा का प्रबन्ध सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि शैक्षिक कार्य प्रभावी ढंग से करने के लिए हर छात्र को सरकार की घोषणा के अनुसार हर विषय का अध्यापक उपलब्ध करवाया जाए। कम मैरिट के जेबीटी अध्यापकों को रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जाये। विद्यार्थियों के मासिक परीक्षा के स्थान पर त्रिमासिक परीक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि पाठ्यक्रम ठीक ढंग से समय पर पूरा पढ़ाया जा सके। शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्य न थोपे जायें। इस अवसर पर देवराज नांदल, धनपति हुड्डा, विजेन्द्र ¨सह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

UPTET news