; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

लो मेरिट जेबीटी टीचर अगले सप्ताह करेंगे ज्वाइन

जागरण संवाददाता, सोनीपत: लो मेरिट के नाम पर निकाले गए जेबीटी अध्यापकों की एडहॉक के तौर पर जिले के प्राइमरी स्कूलों में अगले सप्ताह तक ज्वाइ¨नग होगी।
ज्वाइ¨नग के लिए शुक्रवार को मॉडल टाउन स्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे जेबीटी शिक्षकों ने तुरंत प्रभाव से ज्वाइन कराने की मांग की। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दयानंद आंतिल को कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए शुक्रवार से ही अनुबंधित टीचर के तौर पर बहाल करने का आह्वान किया।
हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के सदस्य हितेंद्र सांगवान ने बताया कि 2011 के एचटेट क्वालीफाई कुल 9455 भावी शिक्षकों की मई-2017 में प्राइमरी टीचर के तौर पर भर्ती की गई थी। सरकार ने कुछ समय बाद ही 2013 के एचटेट क्वालीफाई भावी शिक्षकों को भी 2011 वालों के साथ संयुक्त रूप से मिलाकर मेरिट को आधार बना दिया। इसके कारण 9455 में से प्रदेशभर के 1259 अध्यापकों को ज्वाइ¨नग के केवल 42 दिन बाद ही अयोग्य घोषित करते हुए नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद सभी 1259 अध्यापक इस मामले को हाई कोर्ट ले गए और स्टे ले लिया। इसके बाद ही कोर्ट ने सभी जेबीटी टीचरों को फिलहाल एडहॉक के तौर पर भर्ती करने का आदेश दिया। इसमें इन्हें 21हजार 715 रुपये का मानदेय मिलेगा।
शुक्रवार को एडहॉक के तौर पर हुई बहाली
हाई कोर्ट के आदेश के तहत हटाए गए 1259 अध्यापकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शुक्रवार से ही एडहॉक यानी अनुबंध के तौर पर ज्वाइ¨नग कराई जानी थी। इनमें से करीब 130 अध्यापक सोनीपत जिले के थे, जिन्होंने ज्वाइ¨नग की आस में पूरा दिन अधिकारी के दफ्तर में ही बिताया। मगर अधिकारी द्वारा उन्हें प्रोसे¨सग के तौर पर सोमवार तक का वक्त दे दिया ।
कोर्ट के आदेशानुसार लो मेरिट जेबीटी अध्यापकों को एडहॉक कै तौर पर ज्वाइ¨नग करानी है। अभी हमारे पास मूल फॉर्म नहीं है और ज्वाइ¨नग की प्रोसेस में भी कुछ समय लगेगा। हम कमेटी बनाकर सोमवार तक अधिकतर काम निपटा देंगे। इसके बाद जल्द से जल्द सभी लोगों की ज्वाइ¨नग भी करा दी जाएगी।

- दयानंद आंतिल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

UPTET news