पहले भी मिलीं थी शिकायतें; बतादें, बीते दिनों भी प्रश्नपत्र स्कूलों में
पहुंचने की शिकायत मिली थी और शिक्षक महेंद्रगढ़ जाकर प्रश्नपत्र लाए थे।
शिक्षा विभाग एक ओर तो निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा की बात कर रहा है।
वहीं प्रश्नपत्र में दो-दो प्रश्नपत्र छापकर अब इस परीक्षा को मजाक बनाकर
रख दिया है।