जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : टीजीटी और पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन की ओर से
विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई। बैठक में बंद पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
में हो रही ढिलाई पर ¨चता जताई गई। उन्होंने पिछले तीन साल से बंद पड़ी
शिक्षक भर्ती को फिर से चालू कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी
को जींद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन सौंपकर समस्या का
समाधान कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में
बृहस्पतिवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने नगराधीश डॉ. वीरेंद्र ¨सह के
माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
जितेंद्र मान ने बताया कि प्रदेश में हजारों पात्र अध्यापक बेरोजगार भर्ती
आरंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। इस अवसर पर चंद्रपाल, राकेश कुमार,
जितेंद्र, सुदेश कुमार, अमित, जयपाल, मोनिका, राजगोपाल, हरपाल, अमित कुमार
सहित अनेक शिक्षकों ने अपने सुझाव व विचार रखे।