; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एसजीपीसी चलाएगी तीनों तख्तों से सरहदी जिलों के लिए मैडीकल वैनें

अमृतसरः  एसजीपीसी श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब से सरहदी जिलों के लिए मैडीकल वैनें चलाएगी। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल की प्रधानगी में धर्म प्रचार कमेटी की बैठक में इसके अलावा कई और फैसले भी किए गए। 


एसजीपीसी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि इन वैनों में एक-एक डॉक्टर, 2-2 स्टाफ नर्सें और सहायक स्टाफ होगा। ये फैसला भी किया गया कि गरीब और दलित सिख परिवारों की बेटियों की शादी पर होने वाले श्री अखंड पाठ साहिब का खर्च एसजीपीसी वहन करेगी। गरीब सिख परिवार में किसी की मृत्यु होने पर कराए जाने वाले पाठ का खर्च भी एसजीपीसी करेगी। विशाखापट्नम में रहते सिकलीगर सिखों के 84 बच्चों के स्कूल की फीस के लिए 8 लाख की राशि मंजूर की गई है।
 

धर्म प्रचार के लिए 100 प्रचारक, 20 ढाडी जत्थे और 10 कवीशरी जत्थे भर्ती करने का फैसला भी किया गया। प्रचारक जिस एरिया के होंगे उनकी ड्यूटी उसी एरिया में ही लगाई जाएगी। ऐसा होने से वह प्रचार के लिए ज्यादा समय दे सकेंगे। ग्रंथियों को भी ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया। ट्रेनिंग पूरी करने वालों को 5100 रुपए दिए जाएंगे। एसजीपीसी के शिक्षण संस्थानों में सिख धर्म का विषय जरूरी किए जाने के साथ-साथ इसके लिए शिक्षक भी भर्ती किए जाएंगे।

UPTET news