रोहतक | नियम 134 ए के दाखिले की प्रक्रिया को प्राइवेट स्कूलों ने अभी तक
अपने यहां रिक्त सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी है। रोहतक के
177 और महम ब्लॉक के 58 प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर
लाखनमाजरा, सांपला और
कलानौर ब्लॉक में संचालित प्राइवेट स्कूलों ने रिक्त सीटों की सूची डीईईओ
को नहीं भेजी है। जबकि इस बारे में स्कूलों को 20 मार्च तक का समय दिया गया
था। वहीं विभाग ने इन स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध कराने
शुरू कर दिए हैं। सांपला ब्लॉक की बीईओ कृष्णा फौगाट के अनुसार ब्लॉक में
40 प्राइवेट स्कूल हैं, लेकिन अभी तक एक भी स्कूल में नियम 134 ए के तहत
प्रवेश देने को सीटें रिक्त नहीं हैं। ऐसे में अभिभावकों के सामने ऑप्शन
भरने में दिक्कत आ रही है।