; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

6 से 8वीं तक की परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने को अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया के निर्देशानुसार गठित मॉनिटरिंग टीम ने गुरूवार विभिन्न स्कूलों में चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया। कमेटी सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि स्कूलों में कक्षा छह से आठ की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए विभाग ने विभिन्न टीमों का गठन
किया है। टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत अपनी रिपोर्ट विभाग और सीएम के निर्देशन में चलने वाले सक्षम हरियाणा अभियान को भी देनी होगी। संजय शर्मा ने बताया कि केसरीनंदन और मनोज कुमार के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालय टहला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुर में परीक्षाओं का निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों ने परीक्षाओं का सुचारु रूप से संचालन होते पाया गया। यह निरीक्षण सतत जारी रहेगा।

गृह परीक्षाएं शुरू, अपने स्कूलों में शिक्षक नहीं देंगे ड्यूटी

कनीना | कनीना सरकारी स्कूलों में कक्षा छठी, सातवीं तथा आठवीं की गृह परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं में भी तैनाती स्कूलों के अध्यापकों की अदल-बदलकर की गई है। विद्यालय स्तर पर शुरू हुई ये परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी। अध्यापक नेता धर्मपाल शर्मा ने बताया की गृह परीक्षाएं हर वर्ष की भांति इस बार भी शुरू हो गई है। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनके आधार पर परीक्षा ली जा रही है। उधर, प्राथमिक स्कूलों की गृह परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होने जा रही है। अध्यापक नेता ने बताया कि गृह परीक्षा दौरान एक स्कूल के शिक्षकों को दूसरे स्कूल में तैनाती के लिए नियुक्त किया गया है। उधर, जहां एक ओर गृह परीक्षाएं शुरू हो रही है, वहीं 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी जारी है। सीबीएसई की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं भी चल रही हैं। शिक्षकों ने बताया कि यदि इनमें सख्ती रहेगी तो विद्यार्थी घर से पढ़कर आएंगे और बोर्ड में ये नकल की ओर आकृष्ट नहीं हो पाएंगे।

महेंद्रगढ़ में कड़ी निगरानी के बीच विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सरकारी व निजी स्कूलों में गुरुवार से छठी से आठवीं की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम दिन कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने हिंदी, सातवीं के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी तथा आठवीं के विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक शांतिपूर्वक चली।

मॉडल संस्कृति स्कूल में निरीक्षण के दौरान स्कूल प्राचार्य आरपी कौशिक व वरिष्ठ शिक्षक प्रताप शास्त्री ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू करवाई गई। परीक्षा से पूर्व प्राचार्य आरपी कौशिक ने बच्चों को अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देने तथा लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी मिडिल विंग की गृह परीक्षाएं पूरी तैयारी के साथ करवाई गईं। ये परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। 15 मार्च को छठी का अंग्रेजी, सातवीं का विज्ञान तथा आठवीं का हिंदी विषय का पेपर होगा।

UPTET news