; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

7वें वेतन आयोग को लागू कराने के िलए शिक्षकों से लेंगे सुझाव : डॉ. परमेश

केयू शिक्षक संघ कुटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को केयू शिक्षक क्लब में शाम को हुआ। इसमें पूर्व प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. परमेश कुमार को कार्यभार सौंपा।


डॉ. परमेश ने कहा कि उन्होंने 7वें वेतन आयोग को पूर्ण रूप से लागू करवाने के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ा था। जल्द ही कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वहीं इसके बाद आम सभा की बैठक करके सभी शिक्षकों से सुझाव लिए जाएंगे। डॉ. परमेश कुमार ने कहा कि सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों को बजटिड में कन्वर्ट करवाने के लिए केयू प्रशासन ने ईसी में प्रस्ताव पास करके प्रदेश सरकार को भेजा है। अब कुटा कार्यकारिणी प्रदेश सरकार के स्तर पर शिक्षकों की इस मांग को पूरा करवाने का काम करेगी। इस दौरान डॉ. रंजना ने उपप्रधान, डॉ. हरदीप लाल जोशी ने सचिव, डॉ. नीरज बातिश ने सहसचिव और डॉ. सतीश कुमार ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. रमन सैनी, डॉ. राजबीर सिंह, प्रो. मंजुषा शर्मा अन्य मौजूद रहे।

UPTET news